Coldest place in India Summer travel Tips

मौसम कोई भी हो, घूमना हर किसी को पसंद होता है. अप्रैल का महीना है और नॉर्थ इंडिया में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. ठंडी जगह घूमने का नाम आते ही लोग हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख जाते हैं. लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि भारत में और भी कई ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं.

ऐसे कई राज्य है, जहां ठंडी हवा, बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत वादियां और हरे-भरे जंगल हैं. आप भी ऐसी जगह जाने का सोच रहे हैं तो हम आपको लिए लाए हैं खास ट्रेवल टिप्स. इन जगहों पर आप अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, दोस्तों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.

रिकांग पिओ

आपको हिमाचल में कहीं जाना है तो रिकांग पिओ एक बार जरूर जाएं. यह जगह समुद्र तल से लगभग 7 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर है. यह एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है, जहां पहुंचते ही आपको सुकून मिलेगा. यहां पर आपको कई सारी एडवेंचर एक्टिवीज भी करने को मिलेगी.

मुनस्यारी

उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप मुनस्यारी हिल स्टेशन एक बार जरूर जाएं क्योंकि यह ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. जहां पर ठंडी हवाओं और हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं. यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है.

सोनमर्ग

जम्मू कश्मीर में किसी भी जगह घूमने चले जाए वह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यही कारण है कि इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां पूरे साल ठंड पड़ती है सिर्फ इतना ही नहीं यह हर वक्त बर्फ और ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के पहाड़ी इलाके में देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं. गर्मी के सीजन में भी इस एरिया का टेंपरेचर 10°C से 20°C के बीच रहता है. इसे रोमाटिंक डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है.

लेह लद्दाख

लेह लद्दाख देश के घूमने वाले जगहों में सबसे टॉप पर है. आप यहां किसी भी समय चले जाएं, यहां हमेशा कड़ाके की ठंड पड़ती है. यहां देश-विदेश हर जगह के लोग घूमने आते हैं. इस एरिया में भी कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स है जहां आप घूमने जा सकते हैं.

सिक्कम

गर्मियों में आप सिक्किम भी घूमने जा सकते हैं. यहां पूरे साल ठंड पड़ती है. गर्मियों में यह जगह घूमना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. आप अगर नॉर्थ इंडिया से इस जगह जाएंगे तो लगेगा आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं.

शिलॉन्ग

मेघालय की खूबसूरत जगह शिलॉन्ग का मौसम पूरे साल खुशनुमा रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिलॉन्ग को ईस्ट स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यह भारत के उन पसंदीदा जगहों में शामिल है, जहां लोग घूमने जाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

ऊटी

ऊटी का मौसम भी काफी ज्यादा अच्छा और खुशनुमा रहता है. इन दिनों इसका तापमान 20 डिग्री है. आप नॉर्थ इंडिया के रहने वाले हैं और गर्मी से छुटकारा चाहिए तो आप ऊटी की हसीन वादियों में घूमने जरूर जाएं.

Leave a Comment