How to take care curly hair follow these 4 tips in hindi

गर्मियों का मौसम कर्ली बालों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है. कर्ली हेयर की देखभाल करना वैसे भी थोड़ी मुश्किल होती है. गर्मियों में तो यह चुनौती और भी बढ़ जाती है. धूप, पसीना और धूल बालों को बेजान बना सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप एक खास हेयर केयर रूटीन अपनाएं जो गर्मियों के अनुकूल हों.

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विजय सिंघल कहते हैं कि जिन लोगों के बाल कर्ली है, उन्हें नियमित तरीके से अपने बालों की केयर करने की जरूरत है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बालों का सही तरीके से ध्यान रख पाएंगे. इससे आपके बाल शाइनी और खूबसूरत भी बनेंगे.

लाइट शैंपू लगाएं

कर्ली बालों को नमी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन गर्मियों में पसीने और धूल के कारण बालों को बार-बार धोने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सल्फेट-फ्री, हल्के और हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें. यह आपके स्कैल्प को क्लीन रखेगा और बालों से जरूरी नमी भी नहीं छीनेगा.

डीप कंडीशनिंग

गर्मियों में बाल तेजी से ड्राई और फ्रिज़ी हो जाते हैं. ऐसे में डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट बेहद जरूरी है. हफ्ते में कम से कम एक बार डीप कंडीशनर या हेयर मास्क लगाएं. यह आपके बालों को अंदर से पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सॉफ्ट, शाइनी और मैनेजेबल बनाए रखेगा.

हेयर सीरम

कर्ली बालों को स्टाइल करना आसान नहीं होता. हेयर वॉश के बाद लीव-इन कंडीशनर या हल्का हेयर सीरम लगाएं. इससे बालों में नमी बनी रहेगी. कोशिश करें कि इसमें एलोवेरा, नारियल तेल या शीया बटर जैसे इंग्रेडिएंट्स हों.

हीट टूल्स से बनाएं दूरी

गर्मियों में पहले से ही बालों पर धूप और गर्म हवा का असर होता है. ऐसे में स्ट्रेटनर, कर्लर या ब्लो ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल बालों को और ज्यादा डैमेज कर सकता है. प्राकृतिक तरीके से बालों को सूखने दें और अगर बहुत जरूरी हो तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाकर ही हीट टूल्स का इस्तेमाल करें.

इसके अलावा, जब भी आप बाहर जाएं तो बालों को स्कार्फ, हैट या छाते से ढककर रखें. साथ ही, हेयर सनस्क्रीन या UV प्रोटेक्टेंट स्प्रे का उपयोग करें ताकि आपके बाल सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहें.

Leave a Comment